कांवड़ यात्रा मार्ग पर भोजनालयों पर QR Code लगाने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकारों द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर भोजन विक्रेताओं को अपने बैनरों पर QR Code स्टिकर प्रदर्शित करने के निर्देश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दायर किया गया। इन निर्देशों में तीर्थयात्रियों को मालिकों की जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
आवेदन में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों में कांवड़ यात्रा मार्गों पर भोजन विक्रेताओं के स्वामित्व/कर्मचारी की पहचान सार्वजनिक करने की आवश्यकता वाले या उसे सुविधाजनक बनाने वाले सभी निर्देशों पर रोक लगाने की मांग की गई.
यह तर्क दिया गया कि
"ये निर्देश पिछले साल सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित अंतरिम आदेश के विपरीत हैं, जिसमें कहा गया कि विक्रेताओं को अपनी पहचान उजागर करने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। आवेदक प्रोफेसर अपूर्वानंद ने तर्क दिया कि न्यायालय का आदेश दरकिनार करने के लिए सरकारी अधिकारियों ने इस वर्ष नए निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कांवड़ यात्रा मार्ग पर सभी भोजनालयों पर QR Code प्रदर्शित करना अनिवार्य किया गया, जिससे मालिकों के नाम और पहचान का पता चलता है। आवेदक ने तर्क दिया कि इस निर्देश के पीछे का उद्देश्य तीर्थयात्रा मार्ग पर विक्रेताओं की धार्मिक पहचान को उजागर करना है। आवेदक के अनुसार, सरकारी निर्देशों का कोई कानूनी आधार नहीं है। इनका उद्देश्य धार्मिक ध्रुवीकरण और भेदभाव पैदा करना है।"
आवेदन में कहा गया,
"नए उपायों में कांवड़ मार्ग पर स्थित सभी भोजनालयों पर QR Code प्रदर्शित करना अनिवार्य है, जिससे मालिकों के नाम और पहचान का पता चलता है, जिससे वही भेदभावपूर्ण पहचान प्राप्त होती है, जिस पर पहले इस माननीय न्यायालय ने रोक लगा दी थी।"
हालांकि, भोजनालयों को कानूनी रूप से लाइसेंस प्राप्त करने और उन्हें प्रदर्शित करने की बाध्यता है, लेकिन उन्हें केवल परिसर के अंदर ही प्रदर्शित किया जाना चाहिए। आवेदन में कहा गया कि बाहर लगे होर्डिंग पर मालिकों के नाम और पहचान प्रदर्शित करने का सरकारी आदेश एक अतिक्रमण है। यह आशंका व्यक्त की गई कि सरकार के निर्देशों से भीड़ हिंसा भड़केगी, खासकर अल्पसंख्यक समुदायों के विक्रेताओं के खिलाफ।
आवेदन में कहा गया,
"'कानूनी लाइसेंस आवश्यकताओं' की आड़ में धार्मिक और जातिगत पहचान उजागर करने का निर्देश निजता के अधिकारों का उल्लंघन है। अपेक्षित लाइसेंस स्व-निहित प्रमाणपत्र है, जो मालिक का नाम तो प्रकट करता है, लेकिन परिसर के अंदर ऐसी जगह पर प्रदर्शित किया जाता है, जहां से उसे देखा जा सके। सामान्य आकार के लाइसेंस को प्रदर्शित करने की इस आवश्यकता को मालिक, प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों के नाम बाहर होर्डिंग पर प्रदर्शित करने के निर्देश के बराबर मानना, या भोजनालयों को ऐसे नाम न देना जो मालिक की धार्मिक पहचान को प्रतिबिंबित न करते हों, लाइसेंस आवश्यकताओं का उल्लंघन है।"
AoR आकृति चौबे के माध्यम से दायर यह आवेदन पिछले साल अपूर्वानंद द्वारा दायर रिट याचिका में दायर किया गया। जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस एनके सिंह की खंडपीठ 15 जुलाई को मामले की सुनवाई करेगी।
Case : Apoorvanand Jha and another v. Union of India and others | I.A in W.P(c) 328 of 2024
आभार 🙏👇
प्रस्तुति
शालिनी कौशिक
एडवोकेट
कैराना (शामली )
कोर्ट का समय फालतू मे व्यर्थ कर रहे हैं ये,
जवाब देंहटाएंसहमत, टिप्पणी हेतु हार्दिक धन्यवाद 🙏🙏
हटाएं