आपकी रील गैरकानूनी है
रील बनाना एक फैशन बन गया है आजकल. रील्स बनाने के नशे में आज युवा वर्ग तो इस कदर मदहोश है कि उसे यह भी नहीं दिखाई दे रहा है कि वह रील्स में कुछ गैरकानूनी काम भी धड़ल्ले से कर रहा है जिनके करने पर उसे जेल भी काटनी पड़ सकती है. तो चलिए आज वह क़ानून भी जान लीजिए जो गैरकानूनी रील बनाने वालों पर क़ानून के शिकंजे को कसता है.
आज सोशल मीडिया में रील बनाकर नोट कमाने का प्रचलन जोरों पर है. नोट कमाने के लिए अधिक से अधिक व्यू बटोरने होते हैं और ये देखने में आया है कि सीधी साफ, सभ्य रील्स पर उतने व्यू नहीं होते जितने व्यू उलटी सीधी, अनाप शनाप हरकत वाली रील्स पर होते हैँ. इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर, स्नैपचैट, व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम जैसी सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म पर रील्स के माध्यम से गाली-गलौज करते हुए या आपत्तिजनक तरीक़े से रील्स डालना वीडियो पोस्ट करना क्रिएटर्स के लिए केवल एक "ट्रेंड" या "फन कंटेंट" हो सकता है किन्तु यदि हम इसे क़ानून की दृष्टि से देखते हैँ तो यह कानूनन एक दंडनीय अपराध है।
➡️ आईटी एक्ट और बी एन एस में ये रील्स हैँ अपराध-
वे रील्स जो समाज में अश्लीलता फैला रही हैँ, वे रील्स जो आपसी व्यवहार में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर गंदगी फैला रही हैँ, इसके अतिरिक्त जो रील्स समाज में गलत संदेश देने वाले डिजिटल व्यवहार को चलन में ला रही हैँ - वे आई टी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आती हैँ ।
➡️ इन धाराओं में हैँ ये रील्स अपराध-
1️⃣. सेक्शन 67, आईटी एक्ट (Information Technology Act, 2000)
अगर कोई व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक रूप से (जैसे इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप) अश्लील सामग्री पोस्ट या शेयर करता है, तो वह आईटी एक्ट की इस धारा के अधीन दोषी होगा.
सज़ा: पहली बार में 3 साल की जेल व ₹5 लाख तक जुर्माना और फिर दोहराने परः 5 साल की जेल और ₹10 लाख तक जुर्माना.
2️⃣. सेक्शन 296, BNS (भारतीय न्याय संहिता, 2023)
अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक जगह पर गंदे /अश्लील शब्द, इशारे या गाने बोले और उससे लोग परेशान हो तो यह धारा लागू होती है।
सज़ा: 3 महीने तक की जेल या ₹1000 तक जुर्माना या दोनों
आगे आगे रील्स का और गहराई से अध्ययन किया जायेगा, जो धीरे धीरे आप सभी के सामने रील्स के माध्यम से किये जा रहे गैरकानूनी कार्यों का पर्दाफाश करेगा. जुड़े रहिये हमारे ब्लॉग और चैनल से
http://shalinikaushikadvocate.blogspot.com (कानूनी ज्ञान )
@IndianLawSK28 (shalini kaushik law classes )
द्वारा
शालिनी कौशिक
एडवोकेट
कैराना (शामली )
सही कानूनी जानकारी दी है आपने, बहुत भद्दी रील छाई हुई हैं इन्टरनेट पर,
जवाब देंहटाएंटिप्पणी हेतु हार्दिक धन्यवाद 🙏🙏
हटाएंसराहनीय जानकारी दी है आपने, आभार
जवाब देंहटाएंThanks to comment 🙏🙏
हटाएं