तैयारी AIBE XX-भारतीय साक्ष्य अधिनियम / भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA)5️⃣
अखिल भारतीय बार परीक्षा 20 ( AIBE-XX ) 30 नवंबर 2025 को आयोजित होने जा रही है. परीक्षा के आवेदन आदि की सम्पूर्ण जानकारी हम आपको अपने ब्लॉग ( AIBE-XX पूरी जानकारी एक साथ ) में दे चुके हैँ, उसके बाद हम आपको परीक्षा के महत्वपूर्ण क़ानूनों की ✒️ सभी क़ानूनों की तैयारी कैसे करें 1️⃣, इसके बाद ✒️ तैयारी दूसरे महत्वपूर्ण कानून की 2️⃣, तत्पश्चात ✒️ सिविल क़ानून की तैयारी 3️⃣ और अब से पहले ✒️ भारतीय दंड संहिता IPC/ भारतीय न्याय संहिता BNS" की तैयारी 4️⃣ . अब आपके लिए लेकर आये हैं हम परीक्षा में आने वाले चौथे महत्वपूर्ण कानून की तैयारी का तरीका, जिसे आप ब्लॉग कानूनी ज्ञान पर पढ़ सकते हैं और यू ट्यूब व्लॉग @IndianLawSK28 पर सुन सकते हैं. आज हम आपके लिए लेकर आये हैं "तैयारी AIBE XX-भारतीय साक्ष्य अधिनियम / भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA)5️⃣-
✒️ BSA में से लगभग 8 अंक के प्रश्न आपसे पूछे जायेंगे और क्योंकि 1 प्रश्न 1 अंक का होता है इसलिए पेपर में इस कानून से आने वाले हैं 8 प्रश्न.
✒️ भारतीय साक्ष्य अधिनियम / भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) का महत्व-
साक्ष्य अधिनियम वह अधिनियम है जो सिविल और आपराधिक दोनों कार्यवाही के लिए महत्वपूर्ण है। साक्ष्यों का परीक्षण, साक्ष्यों की सुसंगति,प्रासंगिकता और स्वीकार्यता कानूनी कार्यवाही में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं.
➡️ आपको ध्यान देना है-
🌑 तथ्यों की सुसंगति (पुराने अधिनियम की धारा 5-16 अर्थात नये अधिनियम की धारा 3-14 तक, जो कि नये अधिनियम के अध्याय 2 में दिए गए हैँ.
🌑 स्वीकृतियाँ और संस्वीकृतियाँ (Admissions and Confessions) जो कि नये अधिनियम के अध्याय 2 में धारा 15 से 25 तक दी गई हैँ.
🌑 मृत्युकालिक कथन (Dying Declarations) जो कि पुराने अधिनियम की धारा 32 थी और नए अधिनियम के अध्याय 2 में धारा 26 के रूप में वर्णित है.
🌑 विशेषज्ञ की राय -नये अधिनियम के अध्याय 2 की धारा 39 से 45 तक.
🌑 सबूत का भार (Burden of Proof) और उपधारणाएं (Presumptions) नए अधिनियम के अध्याय 7 की धारा 104 से लेकर 120 तक.
🌑 विबंध (Estoppel) नए अधिनियम के अध्याय 8 की धारा 121 से 123 तक.
🌑 गवाहों की परीक्षा (मुख्य-परीक्षा, प्रति-परीक्षा, पुनः-परीक्षा) नए अधिनियम के अध्याय 10 की धारा 140 से लेकर 168 तक
🌑 तैयारी ऐसे करें:
✒️ सबसे पहले भारतीय साक्ष्य अधिनियम का bare act खरीदे
✒️ इसके बाद Bare Act से उपरोक्त महत्वपूर्ण धाराओं की क्रमानुसार सूची तैयार करें.
✒️ धाराओं में दिए गए उदाहरण ध्यान से पढ़ें और खास उदाहरण अपनी नोटबुक में संग्रहित करें.
✒️ धाराओं से जुड़ी सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट की रूलिंग्स उनके महत्वपूर्ण निर्णय पंक्ति के अनुसार नोट करें क्योंकि परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों में आपसे जो प्रश्न पूछे जाते हैं वे आदेश की महत्वपूर्ण पंक्तियाँ समेटे होते हैँ. इस तरह आपके लिए जवाब देना आसान रहेगा.
परीक्षा नजदीक है, शेष लॉ जल्दी लेकर आ रहे हैँ, शीघ्रता से सब्सक्राइब कीजिये व्लॉग @IndianLawSK28 को और ब्लॉग http://shalinikaushikadvocate.blogspot.com को, पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूलें, साथ ही पोस्ट को लेकर अपनी समस्या और अनुभव जरूर बतायें और अगर कुछ और जानकारी चाहिए तो जरूर बतायें.
धन्यवाद 🙏🙏
द्वारा
शालिनी कौशिक
एडवोकेट
कैराना (शामली )

Thanks for this information 🙏🙏
जवाब देंहटाएंThanks to comment 🙏🙏
हटाएं