रेपिस्ट से भरण पोषण नहीं मांग सकती लिव-इन-पार्टनर जम्मू कश्मीर एन्ड लद्दाख हाईकोर्ट


 जम्मू-कश्मीर एंड लद्दाख हाईकोर्ट ने अहम फैसले में स्पष्ट किया कि 

"कोई महिला अपने लिव-इन पार्टनर से भरण-पोषण की मांग नहीं कर सकती यदि उसने उसी पर रेप का आरोप लगाया हो और उसे दोषी ठहराया गया हो।" 

जस्टिस विनोद चटर्जी कौल की पीठ ने प्रिंसिपल सेशन जज कठुआ का आदेश बरकरार रखा, जिसमें मजिस्ट्रेट द्वारा महिला को दी गई अंतरिम भरण-पोषण राशि को रद्द कर दिया गया था। 

 🌑 महिला की दलील-

 वह 10 वर्षों तक प्रतिवादी के साथ रही एक बच्चा भी हुआ और विवाह का आश्वासन दिया गया लेकिन शादी नहीं हुई। उसने दलील दी कि लंबे समय तक साथ रहने के कारण वह पत्नी की तरह भरण-पोषण पाने की अधिकारी है।

हाईकोर्ट ने कहा कि-

 "महिला ने स्वयं ही प्रतिवादी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (बलात्कार) का मुकदमा दायर किया और प्रतिवादी दोषी भी ठहराया गया। ऐसे में दोनों को पति-पत्नी के रूप में मान्यता नहीं दी जा सकती।"

अदालत ने कहा कि -

"CrPC की धारा 125 के तहत भरण-पोषण का दावा तभी किया जा सकता है, जब पति-पत्नी का वैधानिक या मान्य संबंध हो। "

कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि 

"नाबालिग बच्चे को पहले से मिल रही भरण-पोषण राशि पर कोई असर नहीं पड़ेगा।"

अदालत ने कहा, 

“जब महिला ने ही प्रतिवादी पर IPC की धारा 376 का आरोप लगाया और उसे दोषी ठहराया गया तब पति-पत्नी का संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता। यदि वे सचमुच पति-पत्नी होते तो सहमति से साथ रहना अपराध नहीं बनता।” 

अंततः हाईकोर्ट ने ट्रायल मजिस्ट्रेट द्वारा अंतरिम भरण-पोषण देना गलती माना और रिविजनल कोर्ट के आदेश की सराहना की.

आभार 🙏👇


               03 अक्टूबर 2025 

प्रस्तुति

शालिनी कौशिक

एडवोकेट

कैराना (शामली)



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मृतक का आश्रित :अनुकम्पा नियुक्ति

rashtriya vidhik sewa pradhikaran

यह संविदा असम्यक असर से उत्प्रेरित