AIBE-XX पूरी जानकारी एक साथ
बहुत महत्वपूर्ण है हमारी आज की पोस्ट,आज हम आपके लिए AIBE-XX की पूरी जानकारी एक साथ लेकर आये हैं. हमारी आज की पोस्ट का अध्ययन करने के बाद आपको किसी और ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च नहीं करना पड़ेगा. इसलिए ध्यान दीजिये हमारी आज की पोस्ट और @indianlawsk28 पर हमारे वीडियो पर, यदि इतनी जानकारी के बाद और कोई जानकारी हमसे चाहिए तो कमेंट सेक्शन में लिखकर सूचित करें. हम अति शीघ्र आपकी समस्या का समाधान प्रस्तुत करेंगे🙏🙏
➡️ क्या है AIBE परीक्षा?
एआईबीई परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा उन लॉ ग्रेजुएट्स के लिए आयोजित की जाती है, जो कोर्ट में प्रैक्टिस करना चाहते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से लॉ ग्रेजुएट्स को प्रैक्टिस सर्टिफिकेट दिया जाता है. भारत में वकालत करने के लिए यह सर्टिफिकेट अनिवार्य है. यह परीक्षा भारत के कई शहरों में आयोजित की जाती है. अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE) हिंदी से लेकर अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, बंगाली, गुजराती, उड़िया, असमिया और पंजाबी भाषाओं में आयोजित की जाती है.
➡️ AIBE परीक्षा में LAW -
कैंडिडेट से 100 अंकों की परीक्षा में कानून के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया जाएगा जैसे-संवैधानिक कानून, इंडियन पैनल कोड, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी, साक्ष्य अधिनियम, परिवार कानून, प्रशासनिक कानून, साइबर कानून, कराधान से संबंधित कानून, लॉ ऑफ कॉन्ट्रेक्ट, विशिष्ट राहत, संपत्ति कानून, निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, लैंड
➡️ AIBE XX पंजीकरण 2025 तिथि और प्रक्रिया:
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने AIBE XX अधिसूचना 2025 को जारी कर दिया है. एआईबीई-20 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का शुभारम्भ 29 सितंबर 2025 से आवेदन करते ही शुरू हो जाएगा. लगभग दो महीने में परीक्षा आयोजित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अब हम आपको बताने जा रहे हैं AIBE- XX परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख और आवेदन का तरीका -
🌑AIBE XX परीक्षा तिथि-
बार काउंसिल ऑफ इंडिया AIBE-XX अर्थात अखिल भारतीय बार परीक्षा 30 नवंबर 2025 को आयोजित करने जा रही है. योग्य उम्मीदवार 29 सितंबर से 28 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है. फॉर्म में किसी तरह की त्रुटि सुधार 31 अक्टूबर 2025 तक की जा सकती है.
🌑 परीक्षा में पास होने के लिए जरुरी अंक -
बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जाने वाली इन परीक्षा में पास होने के लिए 45 प्रतिशत अंक आना जरूरी है. एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए पास होने का अंक 40 प्रतिशत है.
🌑 AIBE-20 एडमिट कार्ड मिलने की सम्भावना-
AIBE-20 अर्थात अखिल भारतीय बार परीक्षा -XX की घोषित तिथि 30 नवंबर 2025 है. इस तारीख से करीब 15 दिन पहले एडमिट कार्ड को जारी किये जाने की संभावना है. इस तरह संभावित तारीख 15 नवंबर 2025 हो सकती है. आप बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
🌑 AIBE 20 Apply process -आवेदन प्रक्रिया-
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की ऑफिशियल वेबसाइट- allindiabarexamination.com पर जाएं.
✒️ होमपेज पर ‘Registration link AIBE-XX’ नोटिफिकेशन शो होगा, उस पर क्लिक करें.
✒️ लिंक ओपन होने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें लॉगिन डिटेल्स को एंटर करना होगा.
✒️ आवेदन पत्र में मांगी जा रही डिटेल्स भरें और दस्तावेजों को अपलोड कर दें.
✒️ एक बार फॉर्म प्रीव्यू करें और फिर सबमिट बटन दबाने के बाद प्रिंट आउट निकाल लें.
➡️ आवेदन शुल्क-
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3,560 रुपये है, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों- एससी/एसटी के लिए 2,560 रुपये है। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर विजिट कर सकते है।
🌑 परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की योग्यता-
1️⃣ AIBE (ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन) परीक्षा वे उम्मीदवार दे सकते हैं जिन्होंने बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 3 वर्षीय या 5 वर्षीय एलएलबी (LLB) की डिग्री पूरी कर ली है या वे फाइनल ईयर में हैं।
2️⃣ यह परीक्षा उन वकीलों के लिए है जो भारत में कानूनी प्रैक्टिस करना चाहते हैं। परीक्षा के लिए राज्य बार काउंसिल में नामांकन होना ज़रूरी है.
3️⃣ फाइनल ईयर के छात्र भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया को एलएलबी की पढ़ाई कर रहे फाइनल ईयर के छात्रों को भी 2024 में 19 वीं एआईबीई (AIBE) परीक्षा से शामिल करने का आदेश दिया है.
➡️ मुख्य पात्रता मानदंड:
1️⃣ शैक्षणिक योग्यता: आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 3 वर्षीय या 5 वर्षीय एलएलबी डिग्री पूरी करनी होगी।
2️⃣ राष्ट्रीयता: उम्मीदवार भारतीय नागरिक होने चाहिए।
3️⃣ आयु सीमा: AIBE परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट की अधिकतम आयु सीमा को निर्धारित नहीं किया गया है, जब तक कैंडिडेट परीक्षा पास नहीं कर लेते हैं वे अनेक प्रयास दे सकते हैं।
4️⃣ राज्य बार काउंसिल नामांकन: परीक्षा देने के लिए आपको अपने राज्य की बार काउंसिल में नामांकित होना होगा, और आपके पास वैध अधिवक्ता नामांकन आईडी होनी चाहिए।
5️⃣ फाइनल ईयर के छात्र: फाइनल ईयर में पढ़ रहे छात्र भी AIBE के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते कि उन्होंने पिछले सेमेस्टरों में कोई बैकलॉग न रखा हो।
➡️ परीक्षा पास करने के लिए जरुरी अंक प्रतिशत-
AIBE परीक्षा पास करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। इसके अलावा एससी, एसटी और विकलांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
➡️ रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-
1️⃣ एलएलबी डिग्री सर्टिफिकेट
2️⃣. स्टेट बार काउंसिल एनरोलमेंट सर्टिफिकेट
3️⃣. फोटो आईडी प्रूफ
4️⃣. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
5️⃣. सिग्नेचर
6️⃣. जाति प्रमाणपत्र (अगर लागू हो तो)
7️⃣ PwD सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो).
8️⃣ एलएलबी मार्कशीट
➡️ PWD उम्मीदवारों के लिए एआईबीई XX पात्रता मानदंड 2025 --
✒️ पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को एआईबीई (AIBE) का प्रयास करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाता है। जिसका लाभ उठाने के लिए पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे:
1️⃣ विकलांगता (disability) साबित करने के लिए उचित चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा जारी आवश्यक प्रमाणपत्र.
2️⃣ एआईबीई परीक्षा (AIBE exam) के लिए पात्रता के अनुसार दिव्यांग के रूप में वर्गीकृत किए जाने हेतु दिव्यांगता के निर्दिष्ट प्रतिशत को भी पूरा करना होगा।
➡️ परीक्षा का उद्देश्य:
AIBE परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, सफल उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (CoP) प्रदान किया जाता है, जो उन्हें भारत में कानून का अभ्यास करने की अनुमति देता है।
➡️ परीक्षा पास करने के लिए जरुरी अंक प्रतिशत-
AIBE परीक्षा पास करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। इसके अलावा एससी, एसटी और विकलांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
तो अब आप आवेदन करिये AIBE XX के लिए और हमसे कोई क्वेरी हो तो कमेंट सेक्शन में अपना question लिखें और हमसे क़ानून के अनुसार उत्तर पाएं.
अखिल भारतीय बार परीक्षा में सफलता हेतु हमारी ओर से अग्रिम शुभकामनायें 👍👍
द्वारा
शालिनी कौशिक
एडवोकेट
कैराना (शामली)
आपके द्वारा प्रस्तुत जानकारी में ऑनलाइन आवेदन फीस जमा करने की date 29 सितम्बर 2025 लिखी गई है, क्या यही सही date है, कृपया शीघ्र बताने का कष्ट करें 🙏🙏 बाकी बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने, आभार 🙏🙏
जवाब देंहटाएंआपके द्वारा त्रुटि की ओर ध्यान दिलाये जाने के लिए दिल से धन्यवाद, त्रुटि सुधार कर दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन फीस जमा करने की date 29 अक्टूबर है, स्वस्थ प्रतिक्रिया हेतु हार्दिक धन्यवाद 🙏🙏
हटाएंआपके द्वारा दी गई जानकारी समस्या का गहराई तक समाधान कर देती है, इसके लिए धन्यवाद 🙏🙏AIBE EXAM मे law questions के बारे में विस्तार से जानकारी दीजिए, हो सके तो पिछले पेपर की जानकारी जरूर दीजिए, क्या new act BNS, BNSS ETC. इसमे लिए जा रहे हैं?
जवाब देंहटाएंअपनी next पोस्ट में आपकी समस्या का समाधान अवश्य प्रस्तुत करुँगी, स्वस्थ प्रतिक्रिया हेतु हार्दिक धन्यवाद शिखा जी 🙏🙏
जवाब देंहटाएं