एडवोकेट रजिस्ट्रेशन कराना है बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश में
बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश द्वारा आजकल बहुत बड़ी संख्या में एडवोकेट रजिस्ट्रेशन इंटरव्यू लिए जा रहे हैँ. पिछले साल सुप्रीम कोर्ट द्वारा एडवोकेट रजिस्ट्रेशन की फीस घटाए जाने के बाद से तेजी से एडवोकेट रजिस्ट्रेशन का कार्य बढ़ा है क्योंकि न्यायालयों मे वही लॉयर प्रेक्टिस कर सकते हैं जो संबंधित राज्य की बार कौंसिल मे एडवोकेट के रूप में रजिस्टर्ड हों. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैँ, बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश में एडवोकेट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया-
✒️ सबसे पहले आप बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट upbarcouncil.com पर जाइये, जिसे आप गूगल के एड्रेस बार में search कर सकते हैँ-
✒️ जब आप गूगल के एड्रेस बार में बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट को खोल लेते हैँ तो उसमें लेफ्ट साइड मे शीर्ष पर लाल रंग मे PRINT REGISTRATION FORM लिखा हुआ दिखेगा, आप उससे फॉर्म प्रिंट कीजिए और फॉर्म भर लीजिए, अगर फॉर्म भरने में कोई दिक्कत आती हैँ तो कमेंट सेक्शन में सूचित करें, हम आपकी समस्या का समाधान अवश्य करेंगे. अब देखिए आपको फॉर्म के साथ क्या क्या संलग्न करना है-
1️⃣ Provisional डिग्री की ओरिजिनल कॉपी, अगर विधि स्नातक की डिग्री मिल गई है तो उसकी फोटो कॉपी.
2️⃣ हाई स्कूल से लेकर एलएलबी तक सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी,
3️⃣ पासपोर्ट साइज 5 फोटो ब्लैक कोट एंड ब्लैक टाई में
4️⃣ आधार कार्ड की कॉपी, ओबीसी और एस सी-एस टी के अभ्यर्थी अपना जाति प्रमाण पत्र लगाएंगे.
5️⃣ ड्राफ्ट आपका कितने रुपये का बनेगा यह आप फॉर्म में अंदर पेज पर लिखा है देख सकते हैं, वैसे सामान्य और ओ बी सी के लिए 600₹-150₹ के दो ड्राफ्ट और एस सी-एस टी के लिए 125₹ का ड्राफ्ट, पूर्ण जानकारी ड्राफ्ट किसके नाम से बनेगा आदि आप फॉर्म के अंदर प्रिंट किये हुए पेज पर देख सकते हैँ. ड्राफ़्ट के पीछे अपना नाम मोबाइल नंबर और एड्रेस लिखें.
6️⃣ एक बड़ा पीला लिफाफा जिस पर आप अपना एड्रेस लिखोगे और 42 रुपये के डाक टिकट लगाओगे। ये लिफाफा इसलिए कि जब आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा तो बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश द्वारा आपका सर्टिफिकेट लिफाफे में रखकर भेज दिया जायेगा.
7️⃣ एक 500₹ का e-stamp बार कौंसिल के नाम पर जायेगा.
8️⃣ फॉर्म के आरम्भ के तीन फोटो फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षरित (attached) कराये जायेंगे.
9️⃣ आप अपने सभी डाक्यूमेंट्स स्व-हस्ताक्षरित (self-attached) करेंगे.
1️⃣0️⃣ अभ्यर्थी अपने संबंध में एक घोषणात्मक ऐफिडेविट देगा जिसका प्रोफोर्मा फॉर्म में है, उसी एफिडेविट में शिक्षा में जो भी गैप रहा है क्यूँ रहा है लिखना होगा. एफिडेविट 10₹ के स्टाम्प पर नोटरी पब्लिक से तैयार होगा.
1️⃣1️⃣ दो सेट जाएंगे 1 जिसमें एक सेट original ड्राफ्ट कॉपी provisional digree की copy सहित होगा और एक इस पूरे सेट की दो फोटो स्टेट होंगी, जिसमें एक फोटो स्टेट ओरिजिनल फॉर्म सेट के साथ बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के आधिकारिक पते पर भेजी जाएगी, एक फोटो स्टेट कॉपी सेट आप अपने पास रखने के लिए करवायेंगे.
अब आप फॉर्म भरकर तैयार कर लीजिए और या तो बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के आधिकारिक पते पर या माननीय चेयरमैन बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश श्री शिव किशोर गौड़ एडवोकेट जी के ऑफिस के पते पर स्पीड पोस्ट से भेज दीजिये. (पता ऊपर चित्र में दिया गया है.) आगे की जानकारी के लिए कमेंट सेक्शन में लिखिए. ब्लॉग को फॉलो करना न भूलें.
धन्यवाद 🙏🙏
द्वारा
शालिनी कौशिक
एडवोकेट
कैराना (शामली)
Very nice information 🙏🙏
जवाब देंहटाएंThanks to comment 🙏🙏
हटाएंVery nice information about advocate registration, thanks 🙏🙏
जवाब देंहटाएंThanks to comment 🙏🙏
हटाएं