निर्वाचन 2025-26 बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश का कार्यक्रम घोषित

  


     बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, 19. महर्षि दयानन्द मार्ग, इलाहाबाद द्वारा आधिकारिक रूप से विज्ञप्ति संख्याः........./2025 के अंतर्गत निर्वाचन-2025-26 की दिनांक: 05.11.2025 को घोषणा कर दी गई है. जिसमें कहा गया है कि-

एडवोकेट्स अधिनियम, 1961 की धारा 15 (2) (ए) के अधीन निर्मित निर्वाचन नियमावली, 2025 के अंतर्गत निर्मित नियम 6 के अनुसार सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के 25 (पच्चीस) सदस्यों के निर्वाचन के लिये, जिनमें से एडवोकेट्स एक्ट की धारा (3)-2 (बी) के अनुसार 12 (बारह) सदस्यों का दिनांक 23.10.2025 को कम से कम 10 वर्षीय अनुभव का एडवोकेट होना आवश्यक है, क्रमश नामांकन पत्रों की प्राप्ति, उनकी जांच, बापसी, मतदान एवं मतगणना की निम्नलिखित तिथियां तथा स्थान निर्धारित किये जाते हैं:-

1️⃣. नामांकन पत्रों की प्राप्ति की तिथियां

दिनांक 14 नवम्बर, 2025 से 19 नवम्बर, 2025 ( प्रारम्भ) एवं अन्त की दोनों तिथियां शामिल करके सचिव, बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश, 19. महर्षि दयानन्द मार्ग, इलाहाबाद के पास सायं 05:00 बजे तक पहुंच जाये।

2️⃣. जांच की तिथियां एवं समय

दिनांक 20 नवम्बर, 2025 से 21 नवम्बर, 2025 को दिन के 11:00 बजे से साय 05:00 बजे तक बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के कार्यालय, 19, महर्षि दयानन्द मार्ग, इलाहाबाद में।

3️⃣. वापसी की अन्तिम तिथि एवं समयः

वापसी की अन्तिम तिथि दिनांक 26 नवम्बर, 2025 सायं 05:00 बजे तक।

4️⃣. प्रत्याशियों की अन्तिम सूची

प्रत्याशियों की अन्तिम सूची का प्रकाशन दिनांक 27 नवम्बर, 2025 को सायं 05:00 बजे तक ।

5️⃣.

(अ) मतदान केन्द्र एवं मतदान की तिथियां

दिनांक 16 एवं 17 जनवरी, 2026 को निम्नलिखित जनपद मुख्यालय एवं जनपद की आउटलाइंग मुंसिफ कोर्ट में मतदान प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक होंगे :-

आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद (प्रयागराज) अम्बेडकर नगर, अमेठी. अमरोहा, औरैया, आजमगढ़, बागपत, बहराइच बलिया, बलरामपुर, बादा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, भदोही, बिजनौर, बदायूं, बुलन्दशहर, चंदौली, चित्रकूट।

(ब) मतदान केन्द्र एवं मतदान की तिथियां

दिनांक 20 एवं 21 जनवरी, 2026 को निम्नलिखित जनपद मुख्यालय एवं जनपद की आउटलाइन मुंसिफ कोर्ट में मतदान प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक होगे-

देवरिया, एटा, इटावा, फैजाबाद, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोण्डा गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई हाथरस जालौन जौनपुर झांसी।

(स) मतदान केन्द्र एवं गतदान की तिथियां

दिनांक 27 एवं 28 जनवरी, 2026 को निम्नलिखित जनपद मुख्यालय एवं जनपद की आउटलाइंग गुंसिफ कोर्ट में मतदान प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक होंगे:-

कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मेरठ, मीरजापुर, मुरादाबाद, गुजफ्फर नगर।

(द) मतदान केन्द्र एवं मतदान की तिथियां

दिनांक 30 एवं 31 जनवरी, 2026 को निम्नलिखित जनपद मुख्यालय एवं जनपद की आउटलाइंग मुंसिफ कोर्ट में मतदान प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक होगे-

पीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, संभल, संत कबीर नगर, शाहजहांपुर, शागली, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी।

नोट:-

1️⃣ इलाहाबाद में मतदान प्रातः 10:00 बजे से साथ 05:00 बजे तक बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रांगण 19. महर्षि दयानन्द मार्ग, इलाहाबाद में सम्पन्न होगा।

2️⃣ लखनऊ में मतदान प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक हाईकोर्ट, खण्डपीठ लखनऊ के प्रांगण में सम्पन्न होगा।

6️⃣. मतपत्रों की प्राप्ति की अन्तिम तिथि:

दिनाक 03 फरवरी, 2026 तक सभी मतपेटियां सचिव, बार कौसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, 19, महर्षि दयानन्द मार्ग, इलाहाबाद को प्राप्त हो जाये।

7️⃣. मतगणना के समय, स्थान एवं तिथियां :

मतगणना की तिथि माननीय अ०प्रा० न्यायमूर्ति / निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित की जायेगी। मतगणना प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक बार कौसिल के कार्यालय, 19, महर्षि दयानन्द मार्ग, इलाहाबाद में होगी, जब तक कि गणना की समाप्ति न हो जाये।

🌑 आवश्यक निर्देश एवं सूचना:

(क) नामांकन पत्र बार कौसिल की सदस्यता हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी का नाम मतदाता द्वारा अपने हस्ताक्षर से निर्धारित परिपत्र पर प्रस्तावित किया जायेगा जो बार कौसिल के सचिव को प्रस्तावक द्वारा व्यक्तिगत रूप से अथवा डाक द्वारा प्रेषित किया जायेगा ताकि नामांकन के अन्तिम तिथि को प्राप्त हो जाये। प्रत्येक प्रस्ताव पर प्रस्तावित उम्मीदवार की सहमति आवश्यक है। एक प्रस्तावक निर्धारित सदस्यों की संख्या से अधिक व्यक्तियों का प्रस्ताव नहीं कर सकता है।

(ख) पुनः सूचित किया जाता है कि नियमों के अंतर्गत निर्धारित फार्म पर ही नामांकन मान्य होगे, जो बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश कार्यालय से दस रूपये का भुगतान करके लिये जा सकते हैं।

(ग) प्रत्येक चुनाव प्रत्याशी को सचिव के पास रूपये 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार) का बैंक ड्राफ्ट 'बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद' के नाम जमा करना होगा। यदि किसी प्रत्याशी के लिये एक से अधिक नामांकन पत्र प्राप्त होते है तब भी केवल मु० रूपये 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार) की जमा धनराशि पर्याप्त होगी। नामांकन पत्र तभी स्वीकार किया जायेगा तब प्रत्याशी मतदाता सूची की एक प्रति खरीद कर उसकी रसीद संलग्न करेगा।

(घ) एडवोकेट्स एक्ट की धारा 3 (2) (बी) से व्यवस्थित 10 वर्ष के अनुभव को गणना के लिये वह अवधि जिसमें कोई अधिवक्ता इण्डियन बार कौसिल एक्ट, 1926 के अर्न्तगत किसी अन्य बार कौंसिल या बार कौंसिलों के रोल पर अथवा किसी हाईकोर्ट या हाईकोर्ट के रोल पर रहा है, शामिल कर ली जायेगी।

(ड़) नामांकन पत्र की वापसी।

यदि कोई व्यक्ति अपना नामांकन पत्र वापस करना चाहता है तो नियम 6 के अंतर्गत सचिव को लिखकर अन्तिम तिथि के अन्दर ऐसा कर सकता है। वापस करने वाले व्यक्ति का हस्ताक्षर किसी जज या मजिस्ट्रेट द्वारा प्रमाणित होना चाहिए।

   बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के जुड़े रहिये हमारे ब्लॉग कानूनी ज्ञान से http://shalinikaushikadvocate.blogspot.com को फॉलो कर और हमारे you tube vlog shalini kaushik law classes से @IndianSK28 को सब्सक्राइब करके. पोस्ट को like और share करना न भूलें.

धन्यवाद 🙏🙏

प्रस्तुति 

शालिनी कौशिक 

एडवोकेट 

कैराना (शामली )

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मृतक का आश्रित :अनुकम्पा नियुक्ति

rashtriya vidhik sewa pradhikaran

यह संविदा असम्यक असर से उत्प्रेरित