अपने नाम पर दर्ज FIR की जानकारी हुई आसान
अपने नाम पर दर्ज FIR की जानकारी प्राप्त करना अब आसान हो गया है ! भारत सरकार की CCTNS (Crime and Criminal Tracking Network & Systems) सेवा के ज़रिए अब आप घर बैठे ऑनलाइन जाकर चेक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कोई FIR दर्ज हुई है या नहीं — बिना थाने जाए, सिर्फ कुछ क्लिक में।
➡️ आप ऑनलाइन कैसे चेक करेंगे इसके स्टेप्स नीचे दिए गए हैं:👇
🌑 सबसे पहले गूगल क्रोम के स्टेटस बार में नीचे लिखी हुई वेबसाइट का लिंक डालें 👇
🔗 https://citizen.indiancitizenservices.gov.in
🌑 फिर उसमे “View FIR” या “FIR Search” चुनें
🌑 इसके बाद राज्य सेलेक्ट करें
🌑 फिर आपसे उसमें FIR नंबर या नाम डालने के लिए कहा जायेगा, उसे डालें.
इसके बाद निम्न कार्य क्रमानुसार करें 👇
1️⃣ पुलिस स्टेशन का नाम
2️⃣ FIR नंबर (अगर पता हो)
3️⃣ FIR का साल (अनुमान से)
4️⃣ नाम (शिकायतकर्ता या आरोपी)
🌑 सबमिट क्लिक करें — अगर आपके नाम पर कोई FIR दर्ज है, तो उसका विवरण सामने आ जाएगा।
➡️ आवश्यक जानकारी:-
🌑 ऑनलाइन रूप से कुछ FIR (जैसे बलात्कार के मामले, पोक्सो एक्ट से जुड़े मामले) सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं होतीं।
🌑 यदि इसके बावजूद जानकारी नहीं मिल पा रही हो तो नज़दीकी थाने या वकील से संपर्क करें।
सतर्कता आपकी, सुरक्षा आपकी। जागरूक रहें -सुरक्षित रहें.
द्वारा
शालिनी कौशिक
एडवोकेट
कैराना (शामली )
उपयोगी जानकारी प्रदान करने के लिए धन्यवाद 🙏🙏
जवाब देंहटाएंप्रतिक्रिया हेतु आभार 🙏🙏
हटाएं