चुनाव कार्यक्रम 2025-26 बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश

 


यूपी बार काउंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन शुक्रवार 14 नवम्बर से शुरू होंगे। पहली बार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार मतदाता अधिवक्ताओं की डिग्रियों का सत्यापन कराया गया है. लगभग 70% डिग्रियों का सत्यापन पूरा हो चुका है।  सर्वप्रथम निवर्तमान सदस्यों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों व डिग्रियों का सत्यापन हुआ है, जो लगभग सही मिले हैं किन्तु इनमें 120 डिग्रियां फर्जी भी पाई गई हैँ.इस बार दो लाख 49 हजार 808 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।मतदान चार चरणों में 16 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा।

बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के सचिव व चुनाव अधिकारी राम किशोर शुक्ल ने यह जानकारी दी कि 

"अधिवक्ताओं के वेरीफिकेशन डेक्लेरेशन फार्म में लगी डिग्रियों का सत्यापन कराया गया। इस क्रम में शैक्षिक अंक पत्र/प्रमाण पत्र विभिन्न बोर्ड/विश्वविद्यालय/महाविद्यालयों को प्रेषित किए गए। सत्यापन प्रकिया में 120 वकीलों की डिग्रियां फर्जी मिलीं। इसलिए उनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं किए गए हैं। इन अधिवक्ताओं के संबंध में बार काउंसिल ऑफ इंडिया को सूचित कर दिया गया है, उसके निर्देश के अनुरूप अगली कार्यवाही की जाएगी। चुनाव अधिकारी ने यह भी बताया कि जिन अधिवक्ताओं को सर्वोच्च न्यायालय/उच्च न्यायालय, अनुशासन समिति या पंजीकरण समिति ने डिबार किया है, उनका नाम भी मतदाता सूची में नहीं है।"

➡️ चुनाव कार्यक्रम पर एक नजर -

नामांकन - 14 से 19 नवंबर तक

नामांकन पत्रों की जांच 20 व 21 नवंबर

नाम वापसी - 27 नवंबर तक

प्रत्याशियों की अंतिम सूची - 28 नवंबर

➡️ मतदान (चार चरणों में)

पहला - 16 व 17 जनवरी

दूसरा - 20 व 21 जनवरी

तीसरा - 27 व 28 जनवरी

चौथा - 30 व 31 जनवरी

प्रस्तुति 

शालिनी कौशिक 

एडवोकेट 

कैराना ( शामली )

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मृतक का आश्रित :अनुकम्पा नियुक्ति

rashtriya vidhik sewa pradhikaran

यह संविदा असम्यक असर से उत्प्रेरित