नोट्स बनाइये पारिवारिक क़ानून के 6️⃣
केवल 21 दिन रह गए हैँ अखिल भारतीय बार परीक्षा 20 ( AIBE-XX ) के जो कि 30 नवंबर 2025 को आयोजित होने जा रही है. परीक्षा के आवेदन आदि की सम्पूर्ण जानकारी हम आपको अपने ब्लॉग ( AIBE-XX पूरी जानकारी एक साथ ) में, परीक्षा के महत्वपूर्ण क़ानूनों की ✒️ सभी क़ानूनों की तैयारी कैसे करें 1️⃣,में, फिर ✒️ तैयारी दूसरे महत्वपूर्ण कानून की 2️⃣, तत्पश्चात ✒️ सिविल क़ानून की तैयारी 3️⃣ और ✒️ भारतीय दंड संहिता IPC/ भारतीय न्याय संहिता BNS" की तैयारी 4️⃣ .उसके बाद परीक्षा में आने वाले चौथे महत्वपूर्ण कानून की तैयारी का तरीका,✒️"तैयारी AIBE XX-भारतीय साक्ष्य अधिनियम / भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA)5️⃣- जिसे आप ब्लॉग कानूनी ज्ञान पर पढ़ सकते हैं और यू ट्यूब व्लॉग @IndianLawSK28 पर सुन सकते हैं.अब आप ✒️ नोट्स बनाइये पारिवारिक क़ानून के 6️⃣
✒️ 8 अंक के प्रश्न -
पारिवारिक क़ानून अर्थात फैमिली लॉज़, जिनमें मुख्यतः हमारे यहाँ आते हैँ हिन्दू लॉ और मुस्लिम लॉ इनमें से लगभग 8 अंक के प्रश्न आपसे पूछे जायेंगे और क्योंकि 1 प्रश्न 1 अंक का होता है इसलिए पेपर में इस कानून से आने वाले हैं 8 प्रश्न.
✒️ पारिवारिक कानून का महत्व-
यह व्यक्तिगत कानूनों को कवर करता है और प्रैक्टिस में बहुत प्रासंगिक है, इसीलिए एक न्यायालय परिवार न्यायालय की पृथक रूप से स्थापना की गई है और परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश को जनपद न्यायाधीश के समान ही दर्जा दिया गया.प्रश्न अक्सर सीधे होते हैं और मुख्यतः विवाह, तलाक और उत्तराधिकार से संबंधित होते हैं।
✒️ खासतौर पर ध्यान दें-
➡️ हिंदू और मुस्लिम कानून के स्रोत -
✒️ हिन्दू विधि से
श्रुति, स्मृति, रूढ़ि और पूर्व निर्णय पर विशेष ध्यान दें.
✒️ मुस्लिम विधि से
कुरान और इज़मा पर खास नजर डालें.
➡️ हिंदू विवाह अधिनियमः
✒️ वैध विवाह की शर्तें,
✒️ तलाक के आधार
✒️ दहेज़
✒️ प्रतिषिद्ध संबंध
➡️ हिंदू उत्तराधिकार अधिनियमः
✒️ पुरुष की सम्पत्ति का अधिकार
✒️ महिलाओं के लिए उत्तराधिकार के नियम
✒️ बेटियों को प्राप्त सम्पत्ति के अधिकार
➡️ हिंदू दत्तक और भरण-पोषण अधिनियमः
✒️ वैध गोद लेने की शर्तें।
➡️ मुस्लिम कानूनः
✒️ विधिमान्य विवाह (निकाह) के आवश्यक तत्व
✒️ तलाक और मेहर।
✒️ भरण पोषण
✒️ उत्तराधिकार की मुस्लिम विधि.
➡️ तैयारी ऐसे करें-
चार प्रमुख हिंदू कानून अधिनियमों को अच्छी तरह से इंडेक्स करें।खास तौर पर बेटियों को 2005 के बाद से प्राप्त सम्पत्ति के अधिकारों पर ध्यान दें, साथ ही मुस्लिम कानून के लिए, विवाह, तलाक और मेहर की मूल अवधारणाओं पर ध्यान केंद्रित करें, तलाक के सम्बन्ध मे आ रही सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की रूलिंग्स को केस के नाम व निर्णय के साथ नोट करें.
परीक्षा नजदीक है, शेष लॉ जल्दी लेकर आ रहे हैँ, शीघ्रता से सब्सक्राइब कीजिये व्लॉग @IndianLawSK28 को और ब्लॉग http://shalinikaushikadvocate.blogspot.com को, पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूलें, साथ ही पोस्ट को लेकर अपनी समस्या और अनुभव जरूर बतायें और अगर कुछ और जानकारी चाहिए तो जरूर बतायें.
धन्यवाद 🙏🙏
द्वारा
शालिनी कौशिक
एडवोकेट
कैराना (शामली )

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें