टोल फ्री नंबर 18008893277 अभिभावकों के लिए

 


       उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को मिलने वाली यूनिफोर्म, जूता, बैंक के लिए डीबीटी के माध्यम से 1200 रुपये खाते में भेजे जाते हैं। अभी हाल ही में लखनऊ में हुए मेधावियों के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खातों में धनराशि स्थांतरित की। 

     कार्यक्रम में उन्होंने टोल फ्री नंबर 18008893277 भी जारी किया। टोल फ्री नंबर 18008893277 पर अभिभावक निम्न मामलों में शिकायत दर्ज करा सकते हैं - 

➡️ विद्यालयों में बच्चों को समय पर किताब न मिलने,

➡️ मध्याह्न भोजन न मिलने, 

➡️ शिक्षण कार्य में अनियमितता 

➡️ बच्चों के बैठने की सही व्यवस्था न होना 

➡️ बच्चों के साथ शिक्षक, शिक्षिका का व्यवहार सही न होना 

      आदि सहित अन्य शिकायत दर्ज करा सकेंगे। अभिभावक के शिकायत करने पर समस्या का तुरंत समाधान बेसिक शिक्षा विभाग व शासन द्वारा कराया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 18008893277 को परिषदीय विद्यालयों को स्कूल की दीवारों पर लिखवाये जाने के आदेश पारित किए गए हैं. 

प्रस्तुति 

शालिनी कौशिक 

एडवोकेट 

कैराना (शामली) 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मृतक का आश्रित :अनुकम्पा नियुक्ति

rashtriya vidhik sewa pradhikaran

यह संविदा असम्यक असर से उत्प्रेरित