Be alert - अब पाकिस्तान करेगा साइबर अटैक


(पाकिस्तान करने वाला है साइबर अटैक) 

पाकिस्तान हमेशा से भारत के लिए एक सरदर्द रहा है। कभी आतंकवाद की मार तो कभी ड्रोन की मार भारत को गहरे घाव देती आ रही है. आपरेशन सिंदूर से खाई करारी हार का बदला लेने के लिए अब जो खबरे भारतीय खुफिया विभाग को प्राप्त हो रही है उसके अनुसार पाकिस्तान खतरनाक वायरस को नये हथियार के रूप में भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने जा रहा है . भारत द्वारा अपने सभी हमलों में नाकामी झेलने पर अब पाकिस्तान इंटरनेट के जरिए भारतीयों को नुकसान पहुंचाने की नई साजिश रच रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान अब भारत पर साइबर अटैक की तैयारी कर रहा है और इसके लिए Dance of the Hillary नाम के खतरनाक वायरस को एक फाइल tasksche.exe में डालकर सोशल मीडिया वेबसाइट पर सर्कुलेट किया जा रहा है.

अगर आपके व्हाट्सऐप, फेसबुक, टेलीग्राम या फिर ईमेल के जरिए कोई भी अनजान फाइल आती है तो भूल से, लालच से या अति आत्मविश्वास से फाइल पर क्लिक करने की गलती न करें, क्योंकि आपकी ये छोटी सी लापरवाही, भूल, लालच, अति आत्मविश्वास आपको बहुत ही ज्यादा भारी पड़ सकता है. इस फाइल में मैलवेयर है जो आपकी व्यक्तिगत जानकारी बैंक खाता सम्बन्धी चुरा सकता है और आपको तगड़ा वित्तीय झटका पहुंचा सकता है.

➡️ अब जानिए Dance of the Hillary - 

ये एक खतरनाक मैलवेयर है जिसे वीडियो फाइल और डॉक्यूमेंट के रूप में सर्कुलेट किया जा रहा है. सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि एक बार अगर ये मैलवेयर आपके डिवाइस में घुस गया तो ये एक्टिवेट हो जाएगा और आपकी बैंकिंग डिटेल्स चोरी होने का खतरा बढ़ सकता है. ये वायरस आपके पास अनजान लिंक या अटैचमैंट के रूप में पहुंच सकता है, अगर आपको tasksche.exe नाम की फाइल मिलती है तो इस फाइल पर क्लिक करने की गलती न करें.

➡️ Dance of the Hillary के Malware Attack से कैसे बचें - 

🌒 एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें.

🌒 ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट रखें.

🌒 संदिग्ध लिंक्स और अटैचमेंट्स पर क्लिक करने से बचें.

🌒 मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल.

🌒 ऐप डाउनलोड करते वक्त सावधानी बरतें.

➡️ Cyber Crime Helpline Number पर शिकायत दर्ज कराएं - 

अगर किसी से गलती से किसी अनजान फाइल पर क्लिक हो जाता है या आप अति आत्मविश्वास में बताई जा रही सावधानियों को अनदेखा करते हुए किसी अनजान लिंक पर क्लिक कर देते हैं जिसके कारण आपके अकाउंट को नुकसान हो जाता है तो बिना विलम्ब 1930 (नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर) पर कॉल कीजिए और अपने साथ हुई घटना के बारे में पूरी जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराएं.

प्रस्तुति 

शालिनी कौशिक 

एडवोकेट 

कैराना (शामली) 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मृतक का आश्रित :अनुकम्पा नियुक्ति

rashtriya vidhik sewa pradhikaran

यह संविदा असम्यक असर से उत्प्रेरित