काँवडियों के लिए शामली पुलिस आधार आदि के साथ नो ऑब्जेक्शन भी करें जरुरी

( SHALINI KAUSHIK LAW CLASSES ) शामली जिले में प्रशासन द्वारा काँवड़ियों के लिए सख्त निर्देश जारी किये गए हैँ. कांवड़ यात्रा के दौरान गलत लोगों और कांवड़ियों पर पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. हरियाणा सीमा से आने वाले काँवड़ियों को अपने पहचान पत्र साथ रखने होंगे. बिना आधार, पैन, डीएल या आईडी के यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. सुरक्षा एजेंसियो से प्राप्त सुरक्षा अलर्ट के चलते यह सख्ती बरती जा रही है. प्रशासन ने साफ कहा है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या नशेड़ी कांवड़ यात्रा में शामिल नहीं होना चाहिए. इसके लिए हर वह व्यक्ति जो काँवड लेने जा रहा है या लेकर आ रहा है तो उसे कांवड़ के साथ अपने पास निम्न से कोई दस्तावेज साथ रखने होंगे- ✒️ आधार कार्ड, ✒️पैन कार्ड, ✒️ड्राइविंग लाइसेंस या ✒️कोई वैध पहचान पत्र . जिनके पास ये पहचान पत्र नहीं होंगे, उन्हें यात्रा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा. ➡️ प्रशासन काँवड यात्रा और काँवड़ियों के सुरक्षा के लिए सतर्क- गलत मंशा वाले व्यक्ति को कांवड़ यात्रा में शामिल होने से रोकने के लिए खासकर गलत लोगों को र...