सरकार के नये सख्त ट्रेफिक रूल्स 1 मार्च 2025 से प्रभावी

 


भारत सरकार द्वारा 1 मार्च, 2025 से नये यातायात नियम लागू किए हैं, जो पहले के यातायात नियमों से कहीं अधिक प्रभावी और सख्त हैं जिसमें सड़क सुरक्षा बढ़ाने और लापरवाह ड्राइविंग को रोकने के लिए भारी जुर्माने और दंड की व्यवस्था की गई है। सड़क दुर्घटनाओं में भारी वृद्धि को देखते हुए, ये संशोधन उल्लंघनों को हतोत्साहित करने और ज़िम्मेदार ड्राइविंग को प्रोत्साहित करने के लिए तुरंत अमल में लाये गए हैं.

टू व्हीलर आज लगभग हर घर में नजर आ रहे हैं और दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण भी आज ये टू व्हीलर और इनके चालक हैं, जिन्हें कहीं भी भीड़ में आगे निकल जाने की जल्दी है. ऐसे में सरकार ने टू-व्हीलर वालों के लिए कुछ बड़े बदलाव लागू किए हैं, जो बेहद जरूरी है। इसके साथ ही, अभी पिछले दिनों वेस्ट यू पी में पेट्रोल पंपो पर ये सख़्ती भी विभिन्न जिलाधिकारी द्वारा की गई कि हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं -हालांकि यह सख़्ती अधिक चल नहीं पाई किन्तु ऐसा नहीं है कि आगे भी नहीं चलेगी, इसलिए अगर आपने अब भी हेलमेट पहनना शुरू नहीं किया है या लाइसेंस बनवाना टाल रखा है तो अब नये ट्रेफिक रूल्स पढ़ें और नियमों का पालन करें, अन्यथा ये रूल्स भारी बहुत पड़ने वाले हैं.

➡️ हेलमेट नहीं तो चालान कटेगा और लाइसेंस होगा सस्पेंड-

 बाइक या स्कूटी चलाते समय हेलमेट न पहनने पर अब सिर्फ ₹1000 का चालान ही नहीं कटेगा, बल्कि तीन महीने के लिए आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड हो सकता है। ये फैसला हाईकोर्ट के निर्देश पर लिया गया है ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।

➡️ बिना लाइसेंस बाइक या स्कूटी चलाना भारी पड़ने वाला है-

बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर सीधे ₹5000 तक का चालान कट सकता है। साथ ही, आपको लाइसेंस बनवाने तक बाइक चलाने से भी रोक दिया जा सकता है। ऐसे में बेहतर यही होगा कि गाड़ी तभी चलाएं जब आपके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो।

➡️ ओवर स्पीडिंग वालों पर कसेगा शिकंजा-

 बाइक या स्कूटी को तेज रफ्तार से चलाने वालों को अपनी स्पीड पर नियंत्रण करना होगा अन्यथा ओवरस्पीडिंग पर ₹2000 का जुर्माना देना पड़ेगा। 

➡️ सस्पेंड लाइसेंस पर बाइक चलाना- 

अगर आपका लाइसेंस सस्पेंड है और फिर भी आपने बाइक चला रहे हैं, तो अब आपको ₹10,000 तक का भारी-भरकम चालान देना होगा। ट्रैफिक नियमों की गंभीरता लोगों की समझ में आ जाये इसके लिए इतना कठोर नियम अमल में लाया गया है.

➡️ शराब पीकर गाड़ी चलाना-

शराब पीकर बाइक, स्कूटी या गाड़ी चलाना अब किसी भी हालत में माफ नहीं किया जाएगा। अगर आप पकड़े जाते हैं, तो ₹10,000 तक का जुर्माना लगेगा।

➡️ नाबालिग बच्चों का बाइक या स्कूटी चलाना-

 अगर कोई नाबालिग बच्चा बाइक चलाते पकड़ा जाता है, तो उसके अभिभावक को ₹25,000 तक का जुर्माना भरना पड़ेगा। साथ ही, तीन साल तक की जेल, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कैंसिल और गाड़ी के मालिक पर भी केस चल सकता है। यानी अब सिर्फ बच्चे ही नहीं, बल्कि माता-पिता भी जवाबदेह होंगे।

➡️ बेहतर क्वालिटी वाला हेलमेट जरूरी-

सड़क पर वाहन लेकर निकलने से पहले अब आपको सिर्फ ISI मार्क वाला हेलमेट पहनना होगा। हल्के या लोकल हेलमेट पहनकर आप चालान से नहीं बच सकते। एक्सीडेंट के समय केवल अच्छा हेलमेट ही आपकी जान बचा सकता है। 

➡️ बिना सीटबेल्ट के गाड़ी चलाना:-

✒️₹1000 का जुर्माना।

➡️ सिग्नल में बाधा:

 ✒️जुर्माना ₹500 से बढ़ाकर ₹5000 कर दिया गया है। 

➡️ ओवरलोडिंग:- 

✒️जुर्माना ₹2,000 से बढ़ाकर ₹20,000 कर दिया गया है। 

➡️ हिट एंड रन:- 

✒️इसमें 10 साल तक की जेल और 7 लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है। 

➡️ नए दंडों के संबंध में प्रमुख अपडेट्स-

✒️1 मार्च 2025 से प्रभावी

 ✒️1 मार्च 2025 से यातायात उल्लंघन के लिए नए जुर्माने

🌑 यातायात उल्लंघन -

✒️ नशे में गाड़ी चलाना

➡️ प्रमुख दंड-

✒️ ₹10,000 का जुर्माना और/या 6 महीने की कैद; दोबारा अपराध करने पर ₹15,000 का जुर्माना और 2 साल की जेल।

➡️ बिना हेलमेट के वाहन चलाना- 

✒️ ₹1,000 जुर्माना और 3 महीने के लिए लाइसेंस निलंबन।

➡️ दोपहिया वाहनों पर तीन लोगों की सवारी-

✒️ तीन लोगों के साथ सवारी करने पर जुर्माना 100 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया गया है।

➡️ सीट बेल्ट न पहनना-

✒️ अब जुर्माना ₹1,000 होगा, जो पहले के ₹100 से 10 गुना अधिक है।

➡️ वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना 

✒️ ₹5,000 का जुर्माना.

➡️ वैध लाइसेंस के बिना वाहन चलाना-

✒️ बिना वैध लाइसेंस के वाहन चलाने पर अब ₹500 से बढ़ाकर ₹5,000 का भारी जुर्माना लगेगा।

➡️ वैध बीमा के बिना वाहन चलाना-

✒️ बिना बीमा के गाड़ी चलाने पर जुर्माना बढ़ाकर ₹2,000 कर दिया गया है, साथ ही तीन महीने की जेल या सामुदायिक सेवा का दंड भी दिया जाएगा। बार-बार उल्लंघन करने पर ₹4000 का जुर्माना लगाया जाएगा।

➡️ प्रदूषण प्रमाणपत्र उल्लंघन-

✒️ ₹10,000 जुर्माना या 6 महीने तक की कैद।

➡️ खतरनाक ड्राइविंग- 

✒️ ₹500 से बढ़ाकर ₹5,000 का जुर्माना

➡️ आपातकालीन वाहनों को रोकना-

✒️ भारी जुर्माना ₹1,000 से बढ़ाकर ₹10,000 कर दिया गया

➡️ किशोर अपराध-

✒️ जुर्माना राशि 2,500 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दी गई है। 3 वर्ष का कारावास, 1 वर्ष के लिए लाइसेंस रद्द करना तथा 25 वर्ष की आयु तक नया लाइसेंस प्राप्त करने के लिए अयोग्यता।

➡️ सार्वजनिक सड़कों पर रेसिंग या तेज़ गति से गाड़ी चलाना-

✒️ इस उल्लंघन के लिए जुर्माना ₹5,000 है।

➡️ अधिक भार-

ओवरलोडिंग वाहनों के लिए जुर्माने की राशि में भारी वृद्धि हुई है, जो 2,000 रुपये से बढ़कर 20,000 रुपये हो गई है।

➡️ ट्रैफिक सिग्नल को पार करना-

✒️ ₹5,000 का जुर्माना, जो कि पहले के ₹500 से काफी अधिक है।

    इसलिए अब नये ट्रैफिक क़ानून को समझते हुए वाहन चलाएं, सावधानी से, सतर्कता से, जिंदगी आपकी भी जरुरी है और जिंदगी आपके वाहन की गलती झेलने वाले की भी जरुरी है. खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षा दें. धन्यवाद 🙏🙏

प्रस्तुति 

शालिनी कौशिक 

एडवोकेट 

कैराना (शामली )

टिप्पणियाँ

  1. नये traffic rules sahi hain aur aaj aise hi traffic rules ki आवश्यकता hai, aapne बहुत अच्छी तरह से rules बताये हैं, धन्यवाद 🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सहमत हूं आपकी एक एक बात से, सुन्दर प्रतिक्रिया हेतु आभार 🙏🙏

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मृतक का आश्रित :अनुकम्पा नियुक्ति

rashtriya vidhik sewa pradhikaran

यह संविदा असम्यक असर से उत्प्रेरित