प्रोन्नति में आरक्षण :सरकार झुकना छोड़े
प्रोन्नति में आरक्षण :सरकार झुकना छोड़े [गूगल से साभार ] '' सियासत को लहू पीने की लत है, वर्ना मुल्क में सब खैरियत है .'' ये पंक्तियाँ अक्षरश: खरी उतरती हैं सियासत पर ,जिस आरक्षण को दुर्बल व्यक्तियों को सशक्त व्यक्तियों से बचाकर पदों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया था . जिसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक , सामाजिक , शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े लोगों को देश की मुख्य धारा में लाना था उसे सियासत ने सत्ता बनाये रखने के लिए '' वोट '' की राजनीति में तब्दील कर दिया . सरकारी नौकरियों में प्रोन्नति में आरक्षण इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ख़ारिज कर दिया था .इसी साल अप्रैल में उच्चतम न्याया...