कम से कम कानून तो जाने भारतवासी .क्योंकि.
कम से कम कानून तो जाने भारतवासी .क्योंकि....... भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार श्री नरेंद्र मोदी ही नहीं उनके बहुत से समर्थक भी ऐसे हैं जो देश की व्यवस्था के बारे में बहुत कम जानकारी रखते हैं और हर स्थिति जिसका सामना आज देश कर रहा है उसके लिए एकपक्षीय रूप से कॉंग्रेस सरकार को उत्तरदायी ठहराना शुरू कर देते हैं . किस्सा है आज दिन का जब मैं अपने अंकल के साथ गाड़ी में जा रही थी कि एकाएक गाड़ी में सड़कों के गड्ढों के कारण धक्के लगने लगे और अंकल ने शुरू किया कॉंग्रेस को कोसना ,''भाईसाहब !कॉंग्रेस ने देश का सत्यानाश कर दिया ,देख लीजिये सड़कों का हाल और ऐसा वे तब कह रहे हैं जब एक लम्बे समय से कॉंग्रेस उत्तर प्रदेश में सत्ता से बाहर है और यहाँ कथित योग्य व् ईमानदार भाजपा [केवल तब तक जब तक सत्ता न मिले ] सपा व् बसपा का ही शासन रहा है देखिये सही स्थिति [विकिपीडिया से साभार ]- Ex. CHIEF MINISTERS OF UTTAR PRADESH Ms. Mayawati Party : BSP Period : 13.05.07 to 14.03.12 Party : BSP-BJP Period : 03.05.02 to 28.08.03 21.03.97 to 21.09.97 03.06.95 to 17.10.95 Sri M...