तेजाबी हमले :सरकार सही रास्ते पर आये
एक रुसी युवती पर तेजाबी हमला और वह भी प्रधानमंत्री जी के लोकसभा कार्यक्षेत्र में बहुत ही दुखद विषय है। समाचारों के अनुसार स्थिति ये है -
The 23-year-old Russian woman who was attacked with acid in Varanasi and was undergoing treatment has been flown to Moscow with Indian government assuring her that all medical expenses will be borne by it.
और उससे भी दुखद ये कि देश की विदेश मंत्री इस सम्बन्ध में अपने कर्तव्य का निर्वहन अपनी सरकार की ही कार्यप्रणाली के अनुसार कर रही हैं अर्थात सोशल मीडिया पर और इसके लिए वे ट्विटर का लगातार इस्तेमाल कर रही हैं -
External Affairs Minister Sushma Swaraj has sought a report from the Uttar Pradesh government about the attack on Russian national and tweeted about her leaving for Russia today.
Here's what Swaraj tweeted:
Acid attack on Russian girl - A senior officer of MEA met the victim in hospital today. He also spoke to the Doctors attending on her.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार
the Indian Express reported that doctors in New Delhi were trying to salvage the left eye of victim.
"Her face and eyes are badly burnt. We have stabilised her and completed initial tests. Now our priority will be to prevent any infection. We will also try to see how far her vision can be restored, particularly in the left eye, which is the less severely burnt of the two," a senior doctor in the burns department told The Indian Express.
कानून क्या कहता है -अभी हाल ही में हुए दंड विधि [ संशोधन] अधिनियम ,२०१३ में तेजाब सम्बंधित मामलों के लिए धारा ३२६ -क व् धारा ३२६-ख अन्तः स्थापित की गयी हैं जिसमे धारा ३२६-क '' स्वेच्छ्या तेजाब ,इत्यादि के प्रयोग से घोर उपहति कारित करना ''को ही अपने घेरे में लेती है जिसमे कारावास ,जो दस वर्ष से कम नहीं किन्तु जो आजीवन कारावास तक हो सकेगा और ज़ुर्माना जिसका भुगतान पीड़िता को किया जायेगा ......और धारा ३२६ -ख स्वेच्छ्या तेजाब फेंकने या फेंकने के प्रयत्न को ही अपने घेरे में लेती है जिसमे ५ वर्ष का कारावास ,किन्तु जो सात वर्ष तक का हो सकेगा और जुर्माने का दंड मिलेगा .
रुसी युवती पर तेजाबी हमले की ये घटना १३ नवम्बर को हुई और अब अगर हम देखें तो इतने दिन में कोई भी सही कदम इस दिशा में नहीं उठाया गया। ये कोई पहली घटना तेजाबी हमले की नहीं है तेजाबी हमले होते रहे हैं और सरकार के तेजाब की बिक्री पर प्रतिबन्ध के बावजूद ये हमले रूक नहीं रहे हैं और कानून में जो संशोधन किये भी गए हैं वे नाकाफी हैं क्योंकि इनमे सजा बहुत कम रखी जाती है। तेजाब की बिक्री पर बंदिशें हैं उससे कहीं बढ़कर इस तरह के हमलों में सजा में वृद्धि जरूरी है और ये सजा फांसी से कम नहीं होनी चाहिए क्योंकि ये हमले पीड़ित की ज़िंदगी को तहस-नहस कर देते हैं और रही सरकार के रवैये की बात तो वह तो किसी भी तरह से सुधरने वाला नहीं क्योंकि अच्छे दिन लाने का वादा करने वाली ये सरकार सोशल मीडिया में अपने फॉलोवर ही बढ़ाने में लगी है भले ही कितने बलात्कार हो जाओ या तेजाबी हमले इसकी सेहत पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है ये तो इसके लिए फॉलोवर बढ़ाने के मौके हैं इसे ही तो कहते हैं ''बिल्ली के भाग से छींका फूटा ''
शालिनी कौशिक
[कानूनी ज्ञान ]
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें