भारतीय न्याय संहिता 2023 - इस दिन लागू होगी-भाग 2
भारतीय न्याय संहिता 2023 की समस्त जानकारियों के साथ साथ आपको पहले ये भी बता दिया जाए कि केंद्रीय सरकार भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 1 की उपधारा 2 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 1 जुलाई 2024 को उस तारिख के रूप में नियत करती है जिसको भारतीय न्याय संहिता 2023 के उपबन्ध धारा 106 की उपधारा (2) के उपबंधों के सिवाय प्रवृत्त होंगे.
धारा 106 और इसकी उपधारा (2)के सम्बन्ध में जानकारी के लिए देखें
( SHALINI KAUSHIK LAW CLASSES)
या सम्बन्धित पोस्ट
इस दिन लागू होगी भारतीय न्याय संहिता 2023
अपनी अगली पोस्ट में हम लेकर आ रहे हैं भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा ( 2), जिसके लिए जुड़े रहिए आप मेरे ब्लॉग ( कानूनी ज्ञान) से और subscribe कीजिए मेरे चैनल SHALINI KAUSHIK LAW CLASSES को और अपनी कानूनी समस्याओं को ब्लॉग या चैनल के comment section में लिखिए, सभी का जवाब दिया जाएगा. धन्यवाद 🙏🙏
शालिनी कौशिक
एडवोकेट
कैराना (शामली)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें