हेल्पलाइन श्रंखला-3- साइबर बुलिंग


 हमारी पिछली पोस्ट में आपने जाना कि आप हेल्पलाइन नंबर 1090 पर अन्य केसेस के साथ साथ निम्न केसेस को लेकर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं -

"*शिकायत दर्ज करने के लिए, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश मिलने, साइबर स्टॉकिंग, साइबर बुलिंग, मोबाइल पर अश्लील कॉल या मैसेज आने, या फिर घर और बाहर कहीं भी छेड़खानी, हिंसा, और यौन उत्पीड़न की शिकायत की जा सकती है." 

      अपने आज की पोस्ट में इसमे हम आपको बताने जा रहे हैं साइबर बुलिंग और साइबर स्टॉकिंग के बारे में, क्योंकि शिकायत आप तभी तो दर्ज करायेंगे जब आप अपराध की पहचान के बारे में जानकारी रखते होंगे. तो सबसे पहले आप जानिए साइबर बुलिंग के बारे में, साथ ही सम्पूर्ण जानकारी के लिए "गूगल" का हार्दिक धन्यवाद 🙏

*साइबर बुलिंग क्या है -

किसी व्यक्ति को इंटरनेट या मोबाइल के ज़रिए जान-बूझकर परेशान करना, डराना, या धमकाना साइबर बुलिंग कहलाता है. इसमें किसी का रूप धारण करके दूसरों को अपमानजनक संदेश भेजना भी शामिल है. साइबर बुलिंग, सोशल मीडिया और ऑनलाइन संचार प्लेटफ़ॉर्म के बढ़ते इस्तेमाल के साथ बढ़ी है. 

*साइबर बुलिंग के उदाहरण 

किसी को बार-बार और जान-बूझकर परेशान करना 

किसी के साथ दुर्व्यवहार करना 

किसी का मज़ाक उड़ाना 

किसी को डराने-धमकाने के लिए टेक्स्ट मेसेज, ई-मेल, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म, वेब पेज, चैट रूम आदि का इस्तेमाल करना 

किसी व्यक्ति को जान-बूझकर समूह संदेशों, ऑनलाइन ऐप्स, गेमिंग साइटों और अन्य ऑनलाइन सहभागिता से बाहर रखना 

*साइबर बुलिंग के दुष्प्रभाव: 

मानसिक रूप से परेशान होना

शर्मिंदा महसूस करना

बेवकूफ़ महसूस करना

डर या गुस्सा महसूस करना

शर्म महसूस करना या उन चीज़ों में रुचि खोना जो पसंद हैं

थकान (नींद की कमी), या पेट दर्द और सिरदर्द जैसे लक्षणों का अनुभव करना

*साइबर बुलिंग से कैसे निबटें-

साइबर बुलिंग से निपटने के लिए, सरकार और परिवार दोनों स्तरों पर उपाय किए जा सकते हैं. सरकार द्वारा किए गए उपायों में पीड़ितों की सुरक्षा के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर द्वारा ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध कराना है जिसके माध्यम से शिकायत दर्ज होने पर पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आ जाता है और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही आरंभ कर देता है. 

साइबर स्टॉकिंग के बारे में जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे ब्लॉग " कानूनी ज्ञान" और व्लॉग "shalini kaushik law classes" से 

 धन्यवाद 

प्रस्तुति 

शालिनी कौशिक 

एडवोकेट 

कैराना (शामली) 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मृतक का आश्रित :अनुकम्पा नियुक्ति

rashtriya vidhik sewa pradhikaran

यह संविदा असम्यक असर से उत्प्रेरित