AIBE-XX सभी कानूनों की तैयारी कैसे करें?-1️⃣
अखिल भारतीय बार परीक्षा 20 ( AIBE-XX ) 30 नवंबर 2025 को आयोजित होने जा रही है. परीक्षा के आवेदन आदि की सम्पूर्ण जानकारी हम आपको अपने ब्लॉग ( AIBE-XX पूरी जानकारी एक साथ ) में दे चुके हैँ, जिसे आप पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं. अब आपके लिए लेकर आये हैं हम परीक्षा में आने वाले कानूनों की तैयारी का तरीका, जिसे हम क्रमवार ढंग से प्रस्तुत करने जा रहे हैँ. आज हम सबसे पहले आपके लिए लेकर आये हैँ देश के सर्वोच्च क़ानून " संवैधानिक विधि " की तैयारी-
1️⃣ संवैधानिक विधि (Constitutional Law)-
AIBE परीक्षा में क़ानून के 100 नम्बर के प्रश्नों में से संवैधानिक विधि से 10 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं. जिस कारण परीक्षा पास करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण विधि हो जाती है.
➡️ संवैधानिक विधि का महत्व -संविधान विधि का महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि यह भारतीय कानून में सर्वोच्च कानून है और संविधान का संरक्षक हमारे देश का उच्चतम न्यायालय अर्थात सुप्रीम कोर्ट है. संवैधानिक विधि से पूछे जाने वाले प्रश्न सीधे तौर पर ऐतिहासिक सिद्धांतों और अनुच्छेदों पर आधारित होते हैं.
➡️ विशेष ध्यान देने योग्य प्रावधान-
✒️ भाग III: मूल अधिकार अर्थात fundamental rights जो कि अनुच्छेद 14 से लेकर अनुच्छेद 32 में दिए गए हैं, साथ ही ध्यान दीजिये विशेष रूप से उन रिट याचिकाओं पर जो कि संविधान के अनुच्छेद 32 में सुप्रीम कोर्ट में और 226 में उच्च न्यायालयों में दायर की जाती हैं.
✒️ भाग IV :राज्य के नीति निदेशक तत्व अर्थात Directive Principles of State Policy जो कि भाग-4 में अनुच्छेद 36 से लेकर 51 तक में दिए गए हैं और जिनके संबंध में अनुच्छेद 37 में कहा गया है कि-
" इस भाग में अंतर्विष्ट उपबंध किसी न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय नहीं होंगे किन्तु फिर भी इनमें अधिकथित तत्व देश के शासन में मूलभूत हैँ और विधि बनाने में इन तत्वों को लागू करना राज्य का कर्तव्य होगा. "
✒️ कार्यपालिकाः राष्ट्रपति की शक्तियां और कार्य जो कि अनुच्छेद 52 से लेकर 78 तक और राज्यपाल की शक्तियाँ और कार्य जो कि अनुच्छेद 153 से लेकर 167 तक दिए गए हैं.
✒️ विधायिकाः संसद के गठन, अधिकारी, कार्य संचालन आदि के प्रावधान जो कि अनुच्छेद 79 से लेकर 122 तक और राज्य विधानमंडल से संबंधित प्रावधान जो कि अनुच्छेद 168 से लेकर 212 तक दिए गए हैं.
✒️ न्यायपालिकाः सुप्रीम कोर्ट की संरचना, अधिकार क्षेत्र और शक्तियाँ जो कि अनुच्छेद 124 से लेकर 147 तक,और हाईकोर्ट की संरचना, अधिकार क्षेत्र और शक्तियाँ जो कि अनुच्छेद 214 से लेकर 237 तक में दी गई हैं.
✒️ आपातकालीन प्रावधान - आपात की उद्घोषणा, प्रभाव आदि से संबंधित उपबंध जो कि संविधान के भाग 18 में अनुच्छेद 352, 356, 360 में दिए गए हैं।
✒️ तैयारी ऐसे करें - सबसे पहले आप केस लॉ के अध्ययन के लिए Bare Act का उपयोग करें और ध्यान रखें कि वे Bare Act ऐसे हों जिनमें शार्ट नोट्स और महत्वपूर्ण केस लॉ का उल्लेख हो। आप जो भी अध्ययन करें उसके शार्ट नोट्स खुद भी तैयार करें ताकि आप उन्हें रिवाइज भी कर सकें ध्यान रखिये अगर आपने पॉइंट टू पॉइंट अध्ययन किया है तो आप सही ऑप्शन पर आसानी से क्लिक कर पाएंगे. अगर थोड़े असमंजस में आप होंगे भी तो प्रश्न पढ़ते ही आपको आंसर bare act में ढूंढने में आसानी रहेगी क्योंकि प्रश्न सीधे होते हैं, इसलिए किसी अनुच्छेद को जल्दी से ढूंढ पाना महत्वपूर्ण है। रिट, न्यायपालिका और मौलिक अधिकारों से संबंधित अनुच्छेदों को अपने नोट्स की कॉपी में हाईलाइट करें और रूलिंग्स को पूरा पूरा पढ़ें. केस का नाम और निर्णय को अपने शार्ट नोट्स में शामिल करें, साथ ही, सबसे प्रमुख बात यह है कि पेपर को ध्यान से पढ़ें एकदम से आंसर पर क्लिक ना करें, पहले पढ़ें फिर सोचें और फिर क्लिक पर ऊँगली दबाएँ. पहले सही का निशान अपनी क्वेश्चन पेपर में लगाएं.
आगे और भी लॉ लेकर आ रहे हैँ, जल्दी से सब्सक्राइब कीजिये व्लॉग @IndianLawSK28 को और ब्लॉग http://shalinikaushikadvocate.blogspot.com को, पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूलें साथ ही पोस्ट को लेकर अपनी समस्या और अनुभव जरूर बतायें.
धन्यवाद 🙏🙏
द्वारा
शालिनी कौशिक
एडवोकेट
कैराना (शामली )
कृपया पेपर की समय सीमा और कुल कितने नंबर का पेपर आएगा ये भी बताने का कष्ट करें, आपकी पोस्ट हमारा सफल मार्गदर्शन कर रही है, धन्यवाद 🙏🙏
जवाब देंहटाएंअपनी next पोस्ट में ये जानकारी मैं आपको अवश्य दूंगी. प्रतिक्रिया हेतु हार्दिक धन्यवाद 🙏🙏
हटाएं