AIBE -जानें परीक्षा की मूल बातें

 


कल हमारे ब्लॉग की एक पाठक ने हमसे अनुरोध किया था कि -

"कृपया पेपर की समय सीमा और कुल कितने नंबर का पेपर आएगा ये भी बताने का कष्ट करें, "

 तो आज हम आपकी अखिल भारतीय बार परीक्षा को लेकर आपकी इन समस्याओं का समाधान करने जा रहे हैँ. सबसे पहले आप जानिए AIBE की समय सीमा और नंबर पद्धति के बारे में-

➡️ AIBE की समय सीमा और नंबर पद्धति-

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) परीक्षा की अवधि 3 घंटे 30 मिनट (साढ़े तीन घंटे) होती है. यह एक ऑफ़लाइन, पेन-एंड-पेपर परीक्षा है जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं, जिसके लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होता है. 

AIBE परीक्षा का विवरण 

अवधि: 3 घंटे 30 मिनट

प्रारूप: ऑफ़लाइन, पेन-एंड-पेपर आधारित

प्रश्नों का प्रकार: वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न (बहुविकल्पीय)

प्रश्नों की कुल संख्या: 100

कुल अंक: 100

नकारात्मक अंकन: नहीं

     अब आते हैं प्रश्न पद्धति पर 

➡️ AIBE प्रश्न पद्धति-

अखिल भारतीय बार परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैँ. बहुविकल्पीय प्रश्न पद्धति को अंग्रेजी में MCQ कहा जाता है. MCQ का अर्थ मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (Multiple Choice Question) है, जिसे हिंदी में बहुविकल्पीय प्रश्न कहते हैं. यह मूल्यांकन का एक रूप है जिसमें एक प्रश्न (स्टेम) के साथ कई विकल्प दिए जाते हैं, और परीक्षार्थी को उन विकल्पों में से सबसे सही उत्तर का चयन करना होता है.

     और ऐसा नहीं है कि सबसे सही उत्तर का चयन करना एक बेहद कठिन कार्य हो. बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा इसके लिए भी परीक्षार्थियों को सहज़ रास्ता उपलब्ध कराया गया है. अब जानिए कि किस तरह आप आसानी से सबसे सही उत्तर का चयन कर सकते हैँ-

➡️ बेयर एक्ट से चयनित करें सबसे सही उत्तर-

पिछले संस्करणों के विपरीत, AIBE अब एक ओपन-बुक परीक्षा नहीं है, लेकिन उम्मीदवारों को अभी भी बिना किसी नोट्स या टिप्पणी के बेयर एक्ट्स ले जाने की अनुमति है । इसलिए संरचना, अनुभागों और अक्सर परीक्षण किए जाने वाले प्रावधानों से परिचित होना आवश्यक है ताकि आप परीक्षा के दौरान उन्हें जल्दी से नेविगेट कर सकें।

आगे हम आपके लिए पेपर में आने वाले लॉ लेकर आ रहे हैँ, इसलिए जल्दी से सब्सक्राइब कीजिये व्लॉग @IndianLawSK28 को और ब्लॉग http://shalinikaushikadvocate.blogspot.com को, पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूलें साथ ही पोस्ट को लेकर अपनी समस्या और अनुभव जरूर बतायें.

धन्यवाद 🙏🙏

द्वारा 

शालिनी कौशिक 

एडवोकेट 

कैराना (शामली )


टिप्पणियाँ

  1. आपने मेरे अनुरोध पर बहुत ही सुंदरता से मेरी समस्या का समाधान किया है. आपकी ब्लॉग पोस्ट वास्तव में संग्रहणीय है, बधाई हो 👍👍

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हम यहाँ आप सभी की समस्या के समाधान के लिए ही उपस्थित हुए हैँ. आपकी समस्या का समाधान हुआ है और यह हमारे सहयोग से हुआ है, यह एक गौरव का क्षण है, सुन्दर प्रतिक्रिया हेतु हार्दिक धन्यवाद 🙏🙏

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मृतक का आश्रित :अनुकम्पा नियुक्ति

rashtriya vidhik sewa pradhikaran

यह संविदा असम्यक असर से उत्प्रेरित