बाबा रामदेव समझें कानूनी और गैरकानूनी में अंतर

बाबा रामदेव कहते हैं कि मैं कोई गैरकानूनी काम नहीं करता .तो ये क्या है या वे भारतीय दंड सहिंता को नहीं जानते -
Baba Ramdev targets Sonia Gandhi for his detention in London
Ramdev dubs Rahul Gandhi as social media 'Pappu' ET 15 Sep 2013, 03:13 IST...Yoga guru Baba Ramdev on Saturday ridiculed Congress party national vice-president Rahul Gandhi calling him 'foolish' and a social media boy. He was addressing a voters' awareness programme at Badnawar in Dhar district on Saturday. "Rahul Gandhi Bhondu aur...
Ranchi: After the Ramlila crackdown in 2011, Baba Ramdev has not left any opportunity to take revenge from the Congress Party, and the coming general elections would be no different. Baba has vowed to uproot the Congress government from power in 2014, and he would go to any length to achieve his goal. Severely critisising Prime Minister 
Manmohan Singhand UPA Chairperson Sonia Gandhi, he said that the latter has hijacked all the power of the executive.
Sonia Gandhi has such a clout that country’s President and prime minister are afraid of her. She has mortgaged the democracy. All the heads of independent institutions are under her control. Our prime minister has no say in the government. The country needs a strong prime minister, and I would leave no stones unturned to give the country what it needs,” he said in a function here.
He also took a jibe at Congress vice-president 
Rahul Gandhi, saying he was ‘underdeveloped’.
“I have talked to 
Rahul Gandhi for an hour only. He seemed confused and mentally underdeveloped,” he said.
He said that he would work day and night to topple Congress from power in the 2014 General Election.
अपने उपरोक्त वक्तव्य देखकर और फिर ये धारा देखकर बाबा रामदेव स्वयं अवलोकन कर सकते हैं कि वे कितने कानूनी काम करते हैं -
आइये जानते हैं भारतीय दंड सहिंता की धारा ४९९ को -धारा ४९९-मानहानि-जो कोई बोले गए या पढ़े जाने के लिए आशयित शब्दों द्वारा ,या संकेतों द्वारा ,या ऐसे दृश्य रूप्णों  द्वारा किसी व्यक्ति के बारे में कोई लांछन इस आशय से लगाता या प्रकशित करता है कि ऐसे लांछन से ऐसे व्यक्ति की ख्याति की अपहानि की जाये या यह जानते हुए या विश्वास करने का कारण रखते हुए लगाता या प्रकाशित करता है कि ऐसे लांछन से ऐसे व्यक्ति की ख्याति की अपहानि होगी ,ऐतस्मिन पश्चात् अपवादित दशाओं के सिवाय उसके बारे में कहा जाता है कि वह उस व्यक्ति की मानहानि करता है .स्पष्टीकरण १ -किसी मृत व्यक्ति को कोई लांछन लगाना मानहानि की कोटि में आ सकेगा यदि वह लांछन उस व्यक्ति की ख्याति की,यदि वह जीवित होता ,अपहानि करता और उसके परिवार या अन्य निकट सम्बन्धियों की भावनाओं को उपहत करने के लिए आशयित हो .स्पष्टीकरण २ -किसी कंपनी या संगम या व्यक्तियों के समूह के सम्बन्ध में उसकी वैसी  हैसियत में कोई लांछन लगाना मानहानि की कोटि में आ सकेगा .स्पष्टीकरण ३- अनुकल्प के रूप में या व्यंग्योक्ति के रूप में अभिव्यक्त लांछन मानहानि की कोटि में आ सकेगा .स्पष्टीकरण ४-कोई लांछन किसी व्यक्ति की ख्याति की अपहानि करने वाला नहीं कहा जाता जब तक कि वह लांछन दूसरों की दृष्टि में प्रत्यक्षतः या अप्रत्यक्षतः उस व्यक्ति के सदाचारिक  या बौद्धिक स्वरुप को हेय न करे या उस व्यक्ति की जाति  के या उसकी आजीविका  के सम्बन्ध में उसके शील  को हेय न करे या उस व्यक्ति की साख  को नीचे  न गिराए  या यह विश्वास न कराये  कि उस व्यक्ति का शरीर घ्रणोंत्पादक   दशा  में है या ऐसी  दशा  में है जो साधारण  रूप से निकृष्ट  समझी  जाती  है .अब ध्यान दीजिये उन अपवाद पर जिनमे बोले या प्रकाशित  गए कथन मानहानि की श्रेणी में नहीं आते -पहला अपवाद-सत्य बात का लांछन जिसका लगाया जाना या प्रकशित किया जाना लोक कल्याण के लिए अपेक्षित है.दूसरा अपवाद-लोक सेवकों का लोकाचरण.तीसरा अपवाद-किसी लोक प्रश्न के सम्बन्ध में किसी व्यक्ति का आचरण .चौथा अपवाद-न्यायालयों की कार्यवाहियों की रिपोर्टों का प्रकाशन . पांचवा अपवाद-न्यायालय में विनिश्चित मामले के गुणागुण  या साक्षियों तथा संपृक्त अन्य व्यक्तियों का आचरण .छठा अपवाद - लोक कृति के गुणागुण .सातवाँ अपवाद -किसी अन्य व्यक्ति के ऊपर विधिपूर्ण प्राधिकार रखने वाले व्यक्ति द्वारा सद्भावपूर्वक की गयी परिनिन्दा .आठवां अपवाद-प्राधिकृत व्यक्ति के समक्ष सद्भावपूर्वक अभियोग लगाना .नौवां अपवाद-अपने या अन्य के हितों की संरक्षा  के लिए  किसी व्यक्ति द्वारा सद्भावपूर्वक लगाया गया लांछन .दसवां अपवाद -सावधानी जो उस व्यक्ति की भलाई  के लिए,जिसे कि वह दी गयी है या लोक कल्याण के लिए  आशयित है .अब ये भी जान लें क़ी सद्भावपूर्वक क्या है -धारा ५२ -कोई बात ''सद्भाव पूर्वक ''की गयी या विश्वास की गयी नहीं कही जाएगी जो सम्यक सतर्कता और ध्यान के बिना की गयी या विश्वास की गयी हो .और इस धारा ४९९ का दंड धारा ५०० में दिया गया है जो कहती है कि-''जो कोई किसी अन्य व्यक्ति की मानहानि करेगा ,वह सादा कारावास से ,जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने  से ,या दोनों से दण्डित किया जायेगा ..अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के कारण बाबा रामदेव और उन जैसे कितने ही भारतवासी अपनी सीमाओं को तोड़ रहे हैं किन्तु ये भूल रहे हैं कि ये स्वतंत्रता देश की सुरक्षा और सुव्यवस्था के अधीन है और सोनिया जी राहुल जी पर किये गए अश्लील आक्षेप सिर्फ उनके द्वारा दी गयी छूट के आधीन और वे जिस दिन चाहें इस तरह के कथन करने वालों को देश के कानून के अंतर्गत अपराधी की श्रेणी में ला सकते हैं और डॉ.मनमोहन सिंह पर किये गए अभद्र कथन पर तो सारा देश ही ऐसे लोगों के खिलाफ उठ खड़ा हो सकता है यदि वे ही अपने धैर्य को खो दें .इसलिए ऐसे में यदि बाबा रामदेव गैरकानूनी कामों के साथ साथ गैरकानूनी बयानबाजी से भी तौबा कर लें तो यह उनके साथ देश व् देशवासियों सभी के लिए हितकर होगा .शालिनी कौशिक[कानूनी ज्ञान ]

टिप्पणियाँ

  1. शालिनी जी , कानूनी पेचीदगियों से वकील वाकिफ होते हैं आम आदमी तो जो उसकी समझ में आता है वही कहता है ! वैसे एक बात बता दूँ कि जब बाबा रामदेव पर कारवाई की बात आएगी तो देश खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी याद करवाएगा कि उन्होंने मोदी को हत्यारा कहा था ! दिग्विजय सिंह नें बाबा रामदेव को लुटेरा कहा था और कांग्रेस अध्यक्ष होनें के नाते सोनिया गांधी का दिग्विजय सिंह को पूर्ण समर्थन था !

    जवाब देंहटाएं
  2. कानूनी दांव-पेच तो नहीं पता लेकिन वाद-विवाद से तो बचना चाहिए और जब लाखों लोग फॉलोवर हो तो यह और भी जरूरी हो जाता है...

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मृतक का आश्रित :अनुकम्पा नियुक्ति

वसीयत और मरणोपरांत वसीयत

हिन्दू विधवा पुनर्विवाह बाद भी उत्ताधिकारी