AIBE XX Update


          बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया 30 नवम्बर 2025 को आयोजित करने जा रहा है बीसवीं अखिल भारतीय बार परीक्षा, जिसे अधिवक्ता AIBE -XX कहकर ज्यादा सम्बोधित करते हैं. AIBE पास करने के बाद ही अब बार कौंसिल में रजिस्टर्ड एडवोकेट कोर्ट में इंडिपेंडेंट अर्थात स्वतंत्र रूप से प्रेक्टिस कर सकते हैँ. वर्तमान व्यवस्थाओं के अंतर्गत एक रजिस्टर्ड एडवोकेट AIBE पास करने से पहले COP अर्थात सर्टिफिकेट ऑफ़ प्रेक्टिस प्राप्त नहीं कर सकता है और ऐसे में उसे किसी सीनियर अधिवक्ता का जूनियर रहकर ही कोर्ट में उपस्थित होने का अधिकार प्राप्त होता है, वह बिना COP प्राप्त किये स्वतंत्र रूप से वकालतनामा नहीं लगा सकता है.

 ऐसे में AIBE का महत्व देखते हुए BCI ने परीक्षा को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए एडमिट कार्ड के साथ ही 'क्या करें और क्या न करें' की एक लिस्ट जारी की है, जिसके बारे मे सभी परीक्षार्थी अधिवक्ता गण का जानना बेहद जरुरी है-

 ➡️ AIBE टाइम टेबल-

✒️ उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 11:30 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है ताकि वे समय पर अपनी एंट्री सुनिश्चित कर सकें। ध्यान रखें दोपहर 1:15 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

➡️ आवश्यक दस्तावेज-

1️⃣ एडमिट कार्ड: अपना एडमिट कार्ड जरूर लाएं।

2️⃣ फोटो आईडी कार्ड: सरकार द्वारा जारी किया गया एक फोटो आईडी कार्ड (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) साथ लाएं। ये दोनों डॉक्यूमेंट लाना अनिवार्य है।

3️⃣ पेनः आंसर शीट (OMR Sheet) पर आंसर मार्क करने के लिए केवल नीले या काले बॉलपॉइंट पेन का ही उपयोग करें। पेंसिल का उपयोग करने पर आंसर-कॉपी रद्द की जा सकती है।

4️⃣ ओएमआर शीटः रोल नंबर और प्रश्न पुस्तिका सेट कोड सहित सभी आवश्यक डिटेल्स सावधानीपूर्वक और सही ढंग से भरें। गलत जानकारी भरने पर भी आपकी शीट रिजेक्ट हो सकती है।

➡️ परीक्षा हॉल में क्या ले जा सकते हैँ-

🌑 AIBE की सबसे खास बात यह है कि यह एक ओपन-बुक परीक्षा नहीं है। हालांकि, BCI ने उम्मीदवारों को बिना नोट्स या टिप्पणियों वाले केवल बेयर एक्ट (Bare Acts) साथ लाने की अनुमति दी है। बेयर एक्ट कानून की ओरिजिनल किताबें होती हैं जिनमें कोई व्याख्या या टिप्पणी नहीं होती। बेयर एक्ट के अलावा कोई भी किताब, पेपर, नोट्स, बैग या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (जैसे मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर) केंद्र के अंदर लाना सख्त मना है।

➡️ न्यूनतम मार्क्स-

🌑 परीक्षा पास करने के लिए कैटेगरी वाइज न्यूनतम मार्क्स तय किए गए हैं। जनरल (General) और ओबीसी (OBC) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 45% अंक लाना अनिवार्य है। एससी (SC), एसटी (ST) और पीडब्ल्यूडी (PwD) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 40% अंक हासिल करना अनिवार्य है।

➡️ अंतिम आवश्यक अपडेट-

🌑 AIBE 20 में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप (बहुविकल्पीय) प्रश्न पूछे जाएंगे। सिलेबस में 19 मुख्य कानूनी विषय शामिल हैं, जिनमें हाल ही में लागू किए गए भारतीय आपराधिक कानून संहिताएं (जैसे भारतीय न्याय संहिता और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) भी शामिल हैं।

     BCI ने सभी उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे परीक्षा के दौरान किसी भी तरह के अनुचित साधनों (Unfair Means) का प्रयोग न करें, क्योंकि ऐसा पाए जाने पर उम्मीदवारी तुरंत रद्द कर दी जाएगी। परीक्षा की अंतिम घड़ी में, सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इन गाइडलाइंस का पालन करें ताकि 30 नवंबर को उनकी परीक्षा बिना किसी बाधा के पूरी हो सके। 

     आप सभी AIBE XX में सफलता प्राप्त करें, ऐसी हम आप सभी को अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित करते हैं, परीक्षा से पूर्व अपनी समस्या और परीक्षा के पश्चात् हमारे ब्लॉग व्लॉग आपके कितने सहयोगी रहे, सूचित करने की कृपा करें.

धन्यवाद और परीक्षा में सफलता हेतु अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें 👍👍

स्रोत -

हिंदुस्तान 26 नवंबर 2025

प्रस्तुति 

शालिनी कौशिक 

एडवोकेट 

कैराना 

टिप्पणियाँ

  1. समय पूर्व aibe उपयोगी जानकारी प्रदान करने के लिए धन्यवाद 🙏🙏

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मृतक का आश्रित :अनुकम्पा नियुक्ति

rashtriya vidhik sewa pradhikaran

यह संविदा असम्यक असर से उत्प्रेरित