आ गया AIBE-XX


 बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन-XX (AIBE-XX) की परीक्षा 30 नवंबर 2025 को आयोजित किये जाने की घोषणा कर दी गई है। इसकी अधिसूचना 26 सितंबर 2025 को जारी की गई है.

➡️ मुख्य तिथियां-

🌑 पंजीकरण शुरू: 29 सितंबर 2025 

🌑पंजीकरण की आखिरी तारीख: 28 अक्टूबर 2025

🌑 फीस भरने की आखिरी तारीख: 29 अक्टूबर 2025

🌑 फॉर्म सुधारने की आखिरी तारीख: 31 अक्टूबर 2025 

🌑 एडमिट कार्ड जारी होंगे: 15 नवंबर 2025 

🌑 परीक्षा की तारीख: 30 नवंबर 2025

➡️ परीक्षा में आरक्षण-

🌑 जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए – 45% 

🌑 एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए – 40%


प्रस्तुति

शालिनी कौशिक

एडवोकेट

कैराना (शामली)


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मृतक का आश्रित :अनुकम्पा नियुक्ति

rashtriya vidhik sewa pradhikaran

यह संविदा असम्यक असर से उत्प्रेरित