मोहिनी तोमर एडवोकेट हत्याकांड के कुछ अनसुलझे सवाल
मोहिनी तोमर एडवोकेट हत्याकांड
के कुछ अनसुलझे सवाल
1- हत्यारों ने खुलासे में 3 सितंबर ही
अपहरण का दिन बताया, dead body
4 सितंबर को मिली.
फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में dead body
2-3 दिन पुरानी कैसे?
2- हत्यारों ने मुकदमे की रंजिश बताई
फिर मृतक अधिवक्ता के कपड़े क्यूँ उतारे?
3- हत्यारों ने मृतक अधिवक्ता का चेहरा क्यूँ कुचला?
4- हत्यारे अपहरण कर महिला अधिवक्ता
को कहां ले गए?
5- जो प्रॉपर्टी की रंजिश सामने आ रही थी,
वह प्रॉपर्टी कहाँ है?
ये वे प्रश्न हैं जिनका सुलझाना हत्याकांड के
पूरे खुलासे के लिए जरूरी है.
द्वारा -
शालिनी कौशिक एडवोकेट
कैराना (शामली)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें