उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के लिए ख़ुश खबरी



उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के लिए ख़ुश खबरी

(SHALINI KAUSHIK LAW CLASSES) 

माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसरण में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा अधिवक्ताओं के रजिस्ट्रेशन का कार्य पुनः आरंभ कर दिया गया है. प्राप्त सूचना के अनुसार अब ST अर्थात अनुसूचित जनजाति के विधि स्नातक का अधिवक्ता रजिस्ट्रेशन 125/- रुपये में और अन्य जातियों के विधि स्नातक का अधिवक्ता रजिस्ट्रेशन 750/-रुपये में होगा. ये रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा इसके साथ ही, यह खबर भी सामने आ रही है कि इस तरह के अधिवक्ता रजिस्ट्रेशन के बाद अधिवक्ताओं को बार काउंसिल से जो मेडिकल अनुदान, न्यासी निधि अनुदान, मृत्यु अनुदान जैसी सुविधाएं प्राप्त होती थी वे सभी सुविधाएं भी बंद हो जाएंगी.अब अधिवक्ताओं को केवल अपनी वक़ालत की कमाई पर ही निर्भर रहना होगा क्योंकि इतनी कम राशि में अधिवक्ता रजिस्ट्रेशन के बाद वकीलों की सर्वोच्च सत्ताधारी संस्था के हाथ भी सीमित राशि से बंधे होने के कारण उनकी सहायता खुले हाथों से नहीं कर पाएंगे. 

द्वारा

शालिनी कौशिक एडवोकेट

कैराना

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मृतक का आश्रित :अनुकम्पा नियुक्ति

वसीयत और मरणोपरांत वसीयत

मोहपाश को छोड़ सही रास्ता दिखाएँ .